नई दिल्ली, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) सांसद स्वाति मालीवाल ने शनिवार को कालकाजी इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी(आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कड़ी निंदा की। उन्होंने वहां की खऱाब सड़कों, पानी की कमी और कूड़े के ढेर का मुद्दा उठाया। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के विधानसभा क्षेत्र कालकाजी का नर्क जैसा हाल।
मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूरे इलाक़े का नाश कर रखा है। सड़कें टूटी फूटी पड़ी है और हर दिन लोग घायल हो रहे हैं। वहां की हालत इतनी खराब है कि अगर कोई महिला गर्भवती हो या किसी को मेडिकल इमरजेंसी हो जाए तो एंबुलेंस तक अंदर नहीं आ रही। उन्होंने आतिशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पिछले 20 सालों से दिल्ली में ज़मीन पर काम कर रही हूं, मैंने आज तक ऐसे हालात नहीं देखे, ये हाल तब है जब मैडम ख़ुद मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यू मंत्री भी हैं। लोग नर्क की ज़िंदगी जी रहे हैं।
स्वाति ने कहा, ये हाल पूरी दिल्ली का है, अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने वादा किया था दिवाली तक पूरी दिल्ली चमका देंगे, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी अपने विधानसभा क्षेत्र को तो साफ रख नहीं पा रही पूरी दिल्ली को कैसे करेंगी?
सांसद स्वाति मालीवाल ने हाल ही में दिल्ली के बुराड़ी का दौरा किया था। मालीवाल ने इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मौजूदा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर सवाल उठाए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी