Madhya Pradesh

योजनाओं का लाभ समय सीमा में आमजन को मिलेः कलेक्टर

राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक
जनसुनवाई

भोपाल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नामांतरण, बटवारा, सीमांकन जैसे लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कहा कि सभी योजनाओं का लाभ आमजन को सुलभता से और समय सीमा में प्राप्त होना चाहिए, जिससे जनहित की योजनाओं का सही लाभ समय पर मिल सके।

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए और आरसीएम पोर्टल पर दर्ज समय अवधि बाहृय प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हो। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भी समीक्षा की गई, जिसमें कलेक्टर ने लाभार्थियों की किश्तों के समय पर भुगतान के लिए आधार लिंकेज और ई-केवाईसी प्रक्रिया को तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत लंबित न रहे।

मौके पर किया अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम भूपेन्द्र गोयल, सिद्धार्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर मोहम्मद इकबाल, अजय शर्मा, डिप्टी कलेक्टर निधि चौकसे एवं अन्य अधिकारियों ने जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 85 आवेदन प्राप्त हुए।

एडीएम गोयल, जैन एवं अन्य अधिकारियों ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top