-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गांधीनगर में राज्य स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी नियंत्रण समिति की बैठक सम्पन्न
गांधीनगर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को गांधीनगर में राज्य स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी नियंत्रण समिति की बैठक हुई। इस बैठक में समिति के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सदस्यों ने सुझाव देने के साथ सरकार के कामकाज की सराहना की।
राज्य स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी नियंत्रण समिति के सभी सदस्यों ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के लिए लागू विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर मानव गरिमा योजना, आदिजाति बच्चों के उच्चाभ्यास की डॉ. आंबेडकर विदेशाभ्यास ऋण योजना तथा शहरों में शिक्षा के साथ आवास सुविधा की समरस छात्रावास योजना में राज्य सरकार के संतोषजनक कामकाज की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि इस समिति का गठन अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन नियम 2018 के अंतर्गत किया गया है। इस बैठक में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, आदिजाति विकास मंत्री कुबेरभाई डिंडोर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी तथा मुख्य सचिव राज कुमार, अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षित लोकसभा-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सांसद जसवंतसिंह भाभोर, प्रभुभाई वसावा, विनोद चावडा, दिनेश मकवाणा और विधायक भी सहभागी हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय