West Bengal

एक झटके में 5 डिग्री गिरा तापमान, विदा होने से पहले फिर बढ़ेगी ठंड

कोलकाता, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

साल की शुरुआत में ही ठंड ने धीरे-धीरे विदाई लेनी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक मंगलवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कोलकाता मे न्यूनतम तापमान सोमवार को 22.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि मंगलवार को यह गिरकर 17.4 डिग्री पहुंच गया। यानी एक दिन में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि यह ठंड की आखिरी झलक हो सकती है, क्योंकि आने वाले दिनों में तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है।

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में इस सप्ताह मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। बुधवार तक हल्की ठंड का अहसास रहेगा, लेकिन गुरुवार से तापमान फिर से दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है। सप्ताहांत में हल्की गिरावट संभव है, लेकिन ठंड के वापस लौटने की संभावना नहीं है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ ठंड को जमी रहने नहीं दे रहे हैं। उत्तर-पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और 8 फरवरी को एक और विक्षोभ दस्तक देने वाला है। इसके अलावा, उत्तर भारत में ज़ेड स्ट्रीम विंड और असम-राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, जिससे ठंड ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी।

दक्षिण बंगाल में इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, हल्की से मध्यम कोहरा कई जिलों में रहेगा। गुरुवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान, मुर्शिदाबाद और नदिया में कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में घना कोहरा रह सकता है, जिससे दृश्यता 50 मीटर तक कम हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top