RAJASTHAN

तीन दिन तक बच्चे के फेफड़ों में फंसा रहा घड़ी का सेल, दाे मिनट में निकाला

पीड़ित बच्चा।

काेटा, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खेल-खेल में छह साल के बच्चे ने घड़ी का सेल निगल लिया। सेल सांस की नली से होते हुए फेफड़ों में जाकर अटक गया। उसे सांस लेने में तकलीफ हुई तो माता-पिता ने सीटी-स्कैन करवाया। इसके बाद मालूम चला कि सेल राइट साइड के फेफड़े में जाकर फंसा है। शुक्रवार को दूरबीन की मदद से डॉक्टरों ने दाे मिनट में यह सेल निकाल लिया। डॉक्टरों का कहना है कि सेल तीन दिन से बच्चे के शरीर में था ऐसे में, उसके शरीर में मौजूद लिक्विड में मिलने से जहर फैलने की संभावना थी।

बच्चे का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज कोटा में ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. शिव कुमार की अगुवाई में डॉ. कुलदीप राणा, डॉ. शुभम व एनेस्थीसिया टीम से डॉक्टर देव राज ने किया।

डॉ. शिव कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम को एमपी के श्योपुर निवासी सावन (6) को परिजन एमबीएस हॉस्पिटल लाए थे। उसका एक्सरे व सीटी स्कैन करवाया तो फेफड़े में राइट साइड पर घड़ी का सेल फंसा होने का पता लगा। शुक्रवार सुबह बच्चे का ऑपरेशन किया गया। मुंह से दूरबीन की मदद से श्वास नली से सेल को बाहर निकाला।

डॉ. शिव कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया में बच्चों को बेहोश किया, फिर दूरबीन डालकर सेल को बाहर निकाला। इस प्रोसेस में डेढ़ से दो मिनट का वक्त लगा। ऑपरेशन जल्द से जल्द करना जरूरी था। सेल से निकलने वाला टॉक्सिन शरीर में फैलने से जहर भी फैल सकता है। इसको तुरंत निकालना जरूरी होता है। खाने की नली में सेल फंसने के काफी मामले आए हैं। सांस की नली में सेल फंसने का मामला पहली बार सामने आया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top