Uttar Pradesh

बाणसागर नहर में डूबने से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बाणसागर नहर में डूबने से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मीरजापुर, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत देवरी ग्राम सभा के खैरहिया स्थित बाणसागर नहर में पैर फिसलने से 6 वर्षीय विकास सरोज की डूबने से मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब आठ बजे यह हादसा हुआ, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

दिलीप सरोज से मिली जानकारी के अनुसार उसका पुत्र विकास अपने साथियों के साथ घर से करीब 50 मीटर दूर बाणसागर नहर की ओर गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। साथ में मौजूद बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना घरवालों को दी। परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और विकास को खोजने लगे। करीब एक किलोमीटर दूर गुलालपुर फाटक के पास विकास का शव पानी में मिला। ग्राम प्रधान सुनील मौर्या ने तुरंत उसे अपनी बाइक से मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। विकास की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया।

ग्राम प्रधान सुनील मौर्या समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मांग की है कि बाणसागर नहर के किनारे जहां-जहां बस्ती बसी है, वहां रेलिंग लगवाई जाए। जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बता दें कि, मृतक विकास दो भाइयों में बड़ा था। इस दर्दनाक घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top