Bihar

पाठशाला स्कूल के बच्चों ने पांचवां वार्षिकोत्सव में अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मौजूद लोगों का दिल जीता

अररिया फोटो:स्कूली बच्चों की प्रस्तुति

अररिया,26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के मटियारी स्थित पाठशाला विद्यालय के प्रांगण में पांचवा वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-बड़े सभी बच्चों ने अलग-अलग प्रकार से कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष बीना देवी, उपाध्यक्ष नूतन देवी, डिप्टी कमांडेंट एसएसबी दीपक साही, पाठशाला स्कूल के ट्रस्टी बिमला देवी गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, निदेशक कृष्ण कुमार गोयल, चेयरमैन संगीता गोयल, सचिव आदर्श गोयल, विद्यालय की प्राचार्या भारती सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागत नृत्य, क्रिसमस नृत्य, सूफ़ी,कव्वाली,महाभारत, एकलव्य,छठ,पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी नृत्य,नेपाली नृत्य आदि की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम को भव्य एवं सुन्दर बनाने में स्कूल के शिक्षक अंजलि राठी, प्रसेनजीत गडगडी, ज्योति रॉय, लीमा रॉय, आयेशा फिरदोस, सौरव सिंह जूनियर, सौरव सर सीनियर, वरुण सरकार, विकास अलाय, दीपांकर बर्मन, श्लोक आनंद, चांदनी खान, दिव्या शर्मा, प्रिया देव, सौरव झा, सुशांत झा, ब्रजेश सर, रितेश झा, शालिनी कुमारी, अमृता मंडल, विद्याभूषण, प्रकाश मिश्रा, ऋषि, अपूर्वा, नागेश झा, के. एन. झा, सुखदेवजी आदि का सकारात्मक सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top