Madhya Pradesh

मुख्‍यमंत्री आज जबलपुर में 187.43 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

सीएम मोहन यादव

जबलपुर, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) जबलपुर और उमरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री जबलपुर प्रवास के दौरान 187.43 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी एमएस उइके ने बताया कि मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव जबलपुर प्रवास के दौरान जिले के 14 लोकोपयोगी कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। इसमें 4.07 करोड़ की लागत से बने कुंडम के बंजर में आदिवासी सीनियर छात्रावास भवन, 1.16 करोड़ की लागत से सिहोरा में अनुविभागीय राजस्व कार्यालय भवन, 4.72 करोड़ की लागत से पनागर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 8 ग्रामों में नलजल योजना का निर्माण, 1.06 करोड़ की लागत से पाटन के दो ग्रामों में नलजल योजना का निर्माण, 3.09 करोड़ की लागत से बरगी के तीन ग्रामों में नलजल योजना का निर्माण, 3.32 करोड़ की लागत से सिहोरा के 6 ग्रामों में नलजल योजना का निर्माण, 12.87 करोड़ की लागत से मंझौली में जल प्रदाय, 68.09 करोड़ की लागत से सिहोरा में जल प्रदाय, 26.80 करोड़ की लागत से केंट में तीरंदाजी अकादमी का निर्माण, 1.50 करोड़ की लागत से पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 6 आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर मुख्‍यमंत्री संजीवनी क्‍लीनिक का निर्माण का लोकार्पण शामिल है।

इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र उमरिया में 10 करोड़ की लागत से गौशाला का निर्माण, 43 करोड़ की लागत से जबलपुर मंडला मार्ग के अंतर्गत जबलपुर में पेंटीनाका चौक पर फ्लाई ओव्‍हर का निर्माण कार्य, 6.17 करोड़ की लागत से जबलपुर में 100 सीटर श्रमिक विश्राम गृह का निर्माण कार्य व 1.59 करोड़ की लागत से सुकरी में बालिका छात्रावास निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top