Maharashtra

मुंबई ईडी आफिस में आग लगने पर राजनीति गरमाई, मुख्यमंत्री ने कहा-हर फाइल सुरक्षित

फाईल फोटो: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर इलाके में स्थित कैसर हिंद नामक बिल्डिंग में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में रविवार को आग लगने के बाद राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने ईडी कार्यालय में बहुत से महत्वपूर्ण मामलों की फाइल जला दिए जाने का आरोप लगाया है। विपक्ष के इन हमलों के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ईडी कार्यालय की सभी फाइलें सुरक्षित हैं।

कैसर हिंद इमारत में रविवार को तड़के अचानक लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया था, लेकिन इस इमारत में स्थित ईडी कार्यालय में भी कागजात जल गए थे। इस घटना के बाद राकांपा एसपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ईडी ऑफिस में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बहुत देर बाद मौके पर पहुंची, जिससे ईडी कार्यालय में बहुत से मामलों की फाइलें जल गई हैं। राज्य सरकार और संबंधित विभाग को खुलासा करना चाहिए कि कितने मामलों की फाईलें जलीं हैं।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्ष वर्धन सपकाल ने कहा कि ईडी कार्यालय में लगी आग में जानबूझकर महत्वपूर्ण मामलों की फाइलें जला दी गई हैं। इससे संबंधित खुलासा सरकार को करना चाहिए।

राकांपा एसपी के नेता जीतेंद्र आव्हाड ने कहा कि इससे पहले एक बार मंत्रालय में आग लगी थी, उस समय विपक्ष में बैठे लोगों ने कहा था कि आग जानबूुझकर लगाई गई है। रविवार को ईडी कार्यालय में लगी आग में भी इसी तरह के साजिश की गंध आ रही है।

इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ईडी दफ्तर में आग लगने की घटना के बाद मैंने ईडी अधिकारियों से बात की है। ईडी के पास मौजूद हर दस्तावेज सुरक्षित है। इसमें मिरर इमेजिंग भी है। इस आग में कोई भी सबूत क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top