Gujarat

मुख्यमंत्री ने पुलिस ऑफिसर्स मेस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं

अहमदाबाद के लाल दरवाजा स्थित भद्रकाली माता के मंदिर में दर्शन करते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल एवं अन्य।
अहमदाबाद के शाहीबाग डफनाला स्थित पुलिस ऑफिसर्स मेस की ओर से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

-अहमदाबाद में भद्रकाली माताजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

-मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में नागरिकों के साथ शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया

अहमदाबाद, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के सभी नागरिक भाई-बहनों को विक्रम संवत 2081 के पहले दिन नूतन वर्ष की शुभकामानाएं दी हैं। उन्होंने यह कामना व्यक्त की है कि यह नया साल पूरे गुजरात के लिए श्रेष्ठ और समृद्धि से भरपूर रहे तथा गुजरात देश में प्रगति के नए शिखर को पार करे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह शुभकामना भी व्यक्त की है कि प्रत्येक गुजराती ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र को आत्मसात कर राज्य के विकास में सहभागी बने।

मुख्यमंत्री ने नव वर्ष की शुरुआत गांधीनगर में पंचदेव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना से की। मुख्यमंत्री बाद में अहमदाबाद के लाल दरवाजा स्थित नगरदेवी भद्रकाली माताजी के मंदिर पहुंचे और भक्तिभाव से दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने नव वर्ष के मौके पर भद्रकाली माताजी से गुजरात की जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बाद में अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित एनेक्सी सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, विधायकगण, शहरी विकास और शहरी गृह निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार, मनपा के पार्षदगण, अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत कर नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उसके बाद, मुख्यमंत्री शाहीबाग डफनाला स्थित पुलिस ऑफिसर्स मेस पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी, मुख्य सचिव राज कुमार, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top