Maharashtra

सूरत स्टेशन से ओरिजेनेट व टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव की अवधि बढ़ी

मुंबई, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सूरत स्टेशन पर कॉनकोर्स के कार्य के लिए 7 सितंबर, 2024 तक चलने वाले ब्लॉक की अवधि अब 20 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस कारण सूरत रेलवे स्टेशन से ओरिजेनेट व टर्मिनेट होने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल, जिन्हें उधना स्टेशन पर स्थानांतरित कर दिया गया था, उसे आगे बढ़ा दिया गया है तथा यह प्रक्रिया 20 सितंबर, 2024 तक जारी रहेगा। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सूरत से शुरू होने वाली कुल आठ यात्री ट्रेनों को सूरत के बजाय उधना स्टेशन से शॉर्ट ओरिजेनेट किया जाएगा, जबकि नौ टर्मिनेटिंग ट्रेनों को सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ब्लॉक के कारणट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार पैसेंजर 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन से 04:25 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 4) से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। ट्रेन संख्या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी एक्सप्रेस, 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक 16:35 बजे उधना स्टेशन (प्लेटफॉर्म क्र. 3) से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। ट्रेन संख्या 19007 सूरत- भुसावल पैसेंजर, 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक 17:24 बजे उधना स्टेशन (प्लेटफॉर्म क्र. 3) से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। ट्रेन संख्या 19005 सूरत- भुसावल एक्सप्रेस, 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक 23:30 बजे उधना स्टेशन ( प्लेटफॉर्म क्र. 4) से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।ट्रेन संख्या 09065 सूरत- छपरा स्पेशल, 9 सितंबर, 2024 से 16 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन से 08:35 बजे ( प्लेटफॉर्म क्र. 3) शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। ट्रेन संख्या 19045 सूरत- छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन से 10:20 बजे ( प्लेटफॉर्म क्र. 5) शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। ट्रेन संख्या 22947 सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 10 सितंबर , 2024 से 17 सितंबर , 2024 तक उधना स्टेशन से 10:20 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 5) शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।ट्रेन संख्या 20925 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक, उधना स्टेशन से 12:30 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 3) शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 19006 भुसावल -सूरत एक्सप्रेस, 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 04:40 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 5) पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 19008 भुसावल -सूरत एक्सप्रेस, 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 06:05 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 3) पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09096 नंदुरबार-सूरत मेमू स्पेशल, 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 09:25 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 4) पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस, 8 सितंबर , 2024 से 20 सितंबर , 2024 तक उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 10:25 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 1) पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20926 अमरावती-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 9 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 18:50 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 3) पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 19001 विरार-सूरत पैसेंजर, 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 23:05 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 1) पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09066 छपरा -सूरत स्पेशल, 11 सितंबर, 2024 से 18 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 13:35 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 4) पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 19046 छपरा -सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 8 सितंबर, 2024 से 20 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 15:55 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 1) पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 22948 भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 9 सितंबर, 2024 से 19 सितंबर, 2024 तक उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 15:55 बजे (प्लेटफॉर्म क्र. 1) पहुंचेगी।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top