Chhattisgarh

रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का आराेप, विस अध्यक्ष ने जांच करवाने का दिया अश्वासन

छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को ध्यानाकर्षण में रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला उठा। विधायक बालेश्वर साहू ने जांजगीर-चांपा क्षेत्र में लम्बे समय से रेडी टू ईट का वितरण नहीं होने की बात कही। इस पर मंत्री के इंकार करने पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह ने अधिकारियों को जांच करने के निर्देश देने की बात कही।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन में जांजगीर-चांपा में रेडी टू ईट का वितरण नहीं होने की बात पर कहा कि यह कहना गलत है कि बीज निगम से रेडी टू ईट वितरण नहीं किया जा रहा, सभी जगह आपूर्ति हो रही है। कहीं कोई गड़बडी नहीं है।

इस पर समाचार का हवाला देते हुए विधायक ने कहा कि 15 से 30 तारीख तक भंडारण करना होता है, लेकिन मार्च में नहीं हुआ है। इस पर सभापति डॉ. रमन सिंह ने निर्देश दिए कि हर मंगलवार को वितरण हो, यदि खामियां हैं तो उसकी जांच करा लें। अधिकारियों को निर्देश देकर जांच करने काे कहा।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top