RAJASTHAN

खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध : कर्नल

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने स्पाेर्टसस्टार काॅन्क्लेव फाेकस राजस्थान 2024 में सम्मिलित होकर युवाओं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में हम सभी खेल में भारत को अग्रणी बनाने, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि मैंने खेल मंत्रालय में केंद्र और राज्य स्तर पर काम किया है, मोदी ने खेलों में एक रीवाेल्यूशन की शुरूआत की है। फिट इंडिया मूवमेंट और टाॅरगेट ओलम्पिक पाेडियम स्कीम (टीओपीएस) ने भारतीय खेलों को एक नया स्टैंडडर् दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में राजस्थान समेत पूरे देश में खेल और युवा सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसके अलावा खेल इंसान के व्यक्तित्व को अनुशासित भी करता है। खेल में खेल भावना विशेष जरूरी है। देश के युवाओं ने खेल के क्षेत्र में देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रहे हैं। खेल के माध्यम से भी युवा कॅरियर स्थापित कर सकते हैं। हम 2036 में भारतीय जमीन पर ओलंपिक के आयोजन की कोशिशों के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। यह बरसों पुराना सपना है और 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा है। ओलंपिक सिर्फ खेलने के लिए ही नहीं बल्कि सीखने के लिए भी एक बड़ा मैदान है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top