HimachalPradesh

केंद्र ने विकसित भारत के संकल्प को लेकर पेश किया है इस बार का बजट : नरेश बंसल

पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए सांसद नरेश बंसल।

धर्मशाला, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने केंद्रीय बजट व योजनाओं को विकसित भारत के लिए बेहतरीन करार दिया है। रविवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद नरेश बंसल ने कहा कि एक फरवरी को विकसित भारत के संकल्प को लेकर बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने राजकोषीय अनुशासन के लिए वित्तीय घाटे को नियंत्रित करने में सफल रही है।

सांसद ने कहा कि एक सौ जिलों में एक करोड़ 70 लाख किसानों को एकीकृत किसान योजना से लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों को बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इसमें रोजगार सृजन के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। एफडीआई बढ़ाने के लिए भी इंश्योरेंस में एक सौ फीसदी का मौका दिया गया है, जिसमें निवेश देश में ही करना होगा। इनकम टैक्स लॉ को भी सरल किया गया है। एक सौ कानूनों को सरल किया जाएगा। 50 लाख करोड़ के बजट में सभी पक्षों को ध्यान में रखा गया है।

इस मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष विपिन परमार, महामंत्री त्रिलोक कपूर, विधायक पवन काजल, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, राकेश शर्मा, संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा व विश्व चक्षु मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top