
कैथल, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । नशीले पदार्थों का बढ़ता प्रचलन समाज और राष्ट्र के लिए गंभीर खतरा है। यह एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जो इंसान के अनमोल जीवन को अकाल मृत्यु का शिकार बनाती है। यह बात उप मंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़ किंगन में विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. वीरमती सीड़ा ने कही।
डॉ. सीड़ा ने राष्ट्रीय मनवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि आज के युवाओं का बेहतर शिक्षा और खेल कूद से दूर होकर नशीले पदार्थों के सेवन को प्राथमिकता देना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि शराब, भांग, अफीम, जर्दा, गुटखा, तंबाकू, चरस, स्मैक जैसे घातक नशीले पदार्थ एवं कुछ दवाइयां हमें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाते हैं। डॉ सीड़ा ने कहा कि यह सब कुछ नासमझी और गलत संगत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वाधान तथा प्रशासन के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवाओं एवं बच्चों को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत करवाया जाना अति जरूरी है।
कार्यक्रम में ब्यूरो सदस्य राजा झींंजर ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा व्यक्तित्व के विनाश, निर्धनता में वृद्धि और अकाल मृत्यु का कारण बनता है। झींंजर ने कहा कि नशेड़ी व्यक्ति घर परिवार और समाज के लिए अभिशाप होता है और अंत में वह इस सुंदर संसार से पाप की गठरी बांधकर परलोक सिधार जाता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत इतना गंभीर एवं गलत प्रयास है जो खुद को बच्चों, पत्नी व पड़ोसियों की नजरों में गिरा देती हैं। झींंजर ने कहा कि हमारे संविधान के भाग 4 की धारा 47 में मादक पदार्थों का विरोध किया गया है और समाज से इस राक्षस प्रवृत्ति को समाप्त करना बेहद जरूरी है। नैतिक शिक्षा प्रभारी प्राध्यापक चंद्रभान वर्मा ने कहा कि हमें अच्छी शिक्षा और खेलकूद को दिनचर्या बनाने की जरूरत है।
वर्मा ने कहा कि आज हम अपनी संस्कृति और शिक्षाप्रद सामाजिक संरचना से दूर होते जा रहे हैं तभी हमारा शरीर तनाव, रोगी और अल्प आयु का शिकार हो चुका है। स्कूल हेल्थ एंबेसडर तरनजीत कौर ने गलत संगत से बचने पर जोर देते हुए कहा कि अच्छा मित्र और शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का आधार है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो सदस्य झींजर ने प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रीतम दास, गौरव कुमार सिंगला, ज्योति मेहता, धर्म सिंह, मीनाक्षी मेहता, बलकार सिंह, महेंद्र सीड़ा, पीटीआई सोमवीर सिंह सहित सभी अध्यापक उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा
