जोधपुर, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के एम्स अस्पताल गेट संख्या 5 के सामने नो पार्किंग में खड़ी एक कार चोरी हो गई। अज्ञात शख्स कार को ले गया। कार में उसके मालिक क ा एक बैग रखा था और बैग में 14-15 तोला सोने के जेवर भी थे। जोकि उसके साथ ही चले गए। पीडि़त ने घटना को लेकर बासनी थाने में रिपोर्ट दी है। सीसीटीवी फु टेज में एक संदिज्ध व्यक्ति नजर आया है। जिसकी पहचान के साथ तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि नागौर जिले के कुचेरा थानान्तर्गत लुणासर निवासी गणेशराम पुत्र रामजीराम 30 दिसम्बर को अपनी मारूति वैन कार लेकर जोधपुर आया था। यहां बासनी स्थित एम्स अस्पताल में वह किसी परिचित से मिलने गया था। कार को गेट संख्या 5 के सामने नो पार्किँग में खड़ा कर गया था। वापिस लौटा तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली। उसने रिपोर्ट में बताया कि कार में उसका एक बैग रखा था जिसमें तकरीबन 14-15 तोला सोने के आभूषण और अन्य दस्तावेज इत्यादि थे।
थानाधिकारी शफीक मोहम्मद के अनुसार आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को देखा जा रहा है। एक संदिज्ध दिखा है जोकि कार ले जाते नजर आया है। इसकी पहचान कर तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश