Punjab

डल्लेवाल की जांच करने जा रहे डाॅक्टरों की गाड़ी हादसाग्रस्त

चंडीगढ़, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र व प्रदेश सरकार के विरूद्ध खनौरी बार्डर पर पिछले 30 दिनों से आमरण अनशन पर बैठै किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जांच के लिए आ रही डॉक्टरों की टीम का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार को सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो ने रॉन्ग साइड जाकर टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी कार डाॅक्टराें काे मामूली चोटें आई हैं। यह टीम पटियाला स्थित सरकारी राजिंदरा अस्पताल की थी।

इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक बस के पीछे स्कॉर्पियो चल रही है। दूसरी लेन पर सामने से दो गाड़ियां आ रही हैं। अचानक स्कॉर्पियो वाला लापरवाही से अपनी गाड़ी को दूसरी लेन पर ले जाता है, जिससे उसकी एक के बाद एक सामने से आ रही दो गाड़ियाें से टक्कर हो जाती है।

उल्लेखनीय है कि अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत बुधवार को काफी नाजुक हो गई है। वह सिर्फ पानी पी रहे हैं। इससे उनकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो गई है। उन्हें इन्फेक्शन का खतरा देखते हुए आंदोलन की स्टेज पर शीशे के कमरे में रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top