Uttar Pradesh

महाकुम्भ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार ने महिला को रौंदा, मौत

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार ने महिला को रौंदा मौत घंटना में क्षतिग्रस्त बाइक
महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार ने महिला को रौंदा मौत

जौनपुर, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत शनिवार दोपहर महाकुम्भ प्रयागराज से लौट रही दर्शनार्थियों की कार ने दवा लेने आई महिला को रौद दिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार की टक्कर से दो कारें और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई है। कार के चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।

महाकुम्भ प्रयागराज से स्नान कर श्रद्धालुओं की कार आजमगढ़ जा रही थी। कार प्रतापगढ़ मार्ग गौरैयाडीह (सटवां) के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित कार ने महिला गेना देवी (50) निवासी ग्राम पकड़ी को कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। अनियंत्रित कार से दो कारें व मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने कार सवार लोगों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे में महिला की जान चली गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top