Jharkhand

कैग रिपोर्ट में नहीं है दम, रिपोर्ट रघुवर दास के कार्यकाल का : मंत्री डॉ इरफान

कोर्ट से पेशी के बाद निकलते मंत्री डॉ इरफान अंसारी

दुमका, 1 मार्च (Udaipur Kiran) ।स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कैग ने जो रिपोर्ट दिए हैं। उसमें कोई दम नहीं है। कैग रिपोर्ट कितना सत्य है या कितना असत्य, यह मेरे समझ से परे है। उक्त बातें कोर्ट में पेशी के बाद स्वास्थ मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को कहा।

मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि इसमें कितनी सच्चाई है। यह जांच के बाद ही पता चलेगा। वैसे पूर्व में कैग ने तो टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला का भी रिपोर्ट दिया था। कलमाडी साहब को भी गलत बताया था। लेकिन वे बेदाग साबित हुए।

मंत्री ने कहा कि यह वर्तमान में भले ही मेरे विभाग का हो पर मामला रघुवर दास के समय का है। बाबूलाल मरांडी जो अभी कैग रिपोर्ट को लेकर हमारे खिलाफ अभी बोल रहे हैं, तो जब मेरी यह बात उन तक पहुंचेगी कि यह भाजपा के शासनकाल का है। तब वे इसके खिलाफ नहीं बोलेंगे। मंत्री ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की भाजपा में इज्जत नहीं है। इसकी वजह यह है कि वे ट्राइबल हैं। विधानसभा में भी उन्होंने बोलना छोड़ दिया है। उन्हें सीपी सिंह और अन्य नेताओं के जरिये दाब कर रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top