CRIME

दबंगों ने जलाई दुकान, नकदी समेत खाने-पीने की वस्तुएं जलीं

दबंगों ने जलाई दुकान नगदी समेत खाने-पीने के समान जले
दबंगों ने जलाई दुकान नगदी समेत खाने-पीने के समान जले

जौनपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने दबंगों ने एक गुमटी दुकान को जलाकर राख कर दिया। उसमें रखा नकदी समेत हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने जासोपुर मोड पर राम सिंगार यादव के गुमटी में दुकान कर जनरल स्टोर से लेकर खाने-पीने के समान की दुकान संचालित कर रहे थे। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे दुकान धु-धु कर जलने लगी। आसपास के लोगों की सूचना पर राम सिंगार वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी संतोष कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। लोगों ने जब तक उस पर पानी की बौछार करते तब तक गुमटी की दुकान जलकर राख हो गयी। दुकान मालिक राम सिंगार यादव के मुताबिक दुकान में 50 हजार नकदी और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं। उनका कहना है कि आसपास के अराजक तत्वों ने ही दुकान में आग लगाई है। उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top