Bihar

दबंगों ने मिठाई व्यवसायी के साथ की मारपीट, गल्ले से रुपया लेकर हुए फरार

थाना पहुंची पीड़िता

भागलपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गाँव में दबंगों ने शराब के

नशे एक महिला मिठाई व्यवसायी के साथ मारपीट किया है। साथ ही दुकान में तोड़फोड़ करते

तीस हजार रुपये लूट लाया। इस बाबत की पीड़िता अनुपम देवी ने बुधवार को थाना में

लिखित आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि गाँव के मनीष कुमार, लव

कुमार और नीरज कुमार सभी पिता संजय यादव ने दुकान पर आकर समोसा और जिलेबी उधार

मांगा। नहीं देने पर उक्त लोग हमारे देवर अमर कुमार के साथ मारपीट करने लगा। दुकान

में रखे समान का तोडफ़ोड़ करते हुए हमारे देवर के गले से सोने का चकती, दुकान में

रखे तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गये। डायल 112 को सूचना देने पर मौके पर पुलिस

पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए मनीष कुमार, लव कुमार और नीरज कुमार की खोजबीन

करने पर वे लोग घर छोडकर फरार हो गए। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top