Uttar Pradesh

जोन चार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जमकर गरजा बुलडोजर, महापौर ने  कराई कार्रवाई

अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान महापौर व नगर निगम टीम

कानपुर, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहर में हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। बुधवार को महापौर प्रमिला पांडेय की अगुवाई में जोन चार के अंतर्गत मोतीझील मेट्रो स्टेशन से दी चाट चौराहा से लेकर कमल चौराहा होते हुए लिटिल फार्म स्कूल से गोपाला चौराहा से गैस्ट्रो लीवर अस्पताल से होते हुए थाना स्वरूप नगर तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। साथ ही कब्जेदारों को कड़ी हिदायत भी दी गयी। कि दोबारा कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शहर चौतरफा लगने वाले ट्रैफिक जाम की वजह अतिक्रमण माना जा रहा है। जिसे लेकर नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में महापौर प्रमिला पांडेय दल बल के साथ जोन चार के अंतर्गत मोतीझील मेट्रो स्टेशन से होते हुए स्वरूप नगर तक सड़क के दोनों तरफ की पटरियों तथा नाली के ऊपर कब्जा कर रखा था। इन सभी पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के दौरान नो वेडिंग जोन में लगे दो जनरेटर, पंद्रह ठेले, अठ्ठारह टट्टर, तीन टीन शेड, बत्तीस गुमटी, छह काउन्टर, छह तिरपाल, साठ बैनर, दो होर्डिंग, अस्सी कटआउट, पंद्रह ग्लो साइन बोर्ड को हटवाते हुए एक लाख अड़तीस हजार रुपये यूजर चार्ज वसूला है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि भविष्य में उनके द्वारा दोबारा कब्जा किये जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

इस अभियान में जोनल अधिकारी जोन-चार राजेश सिंह, कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, शेषधर विश्वकर्मा, विनीत पाठक, विनीत वर्मा व विज्ञापन विभाग की टीम व जोनल कार्यालय जोन-चार की ईटीएफ टीम मौजूद रही।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top