Uttar Pradesh

2047 तक भारत को विकसित वाला है बजट : बृजेश सिंह

राज्य मंत्री बृजेश सिंह

प्रतापगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने बजट पर कहा कि केन्द्रीय बजट 2047 तक भारत को विकसित करने वाला बजट है, जहां एक ओर जीवन रक्षक दवाइयों को सस्ता करने का काम किया। वहीं मोबाइल फोन, चार्जर-मोबाइल फोन, पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया।

मंत्री ने कहा कि बहुमूल्य धातुएं-सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6 प्रतिशत तथा प्लैटिनम पर 6.5 प्रतिशत किया गया। मछली-मछली आहार और झींगा पर बी.सी.डी. घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया। खनिज- 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर सीमा शुल्क से छूट दी गई। मुझे खुशी है कि सीमा सड़कों को पूंजीगत मद के तहत पिछले बजट की तुलना में आवंटन में 30 प्रतिशत की वृद्धि दी गई है। बीआरओ को 6,500 करोड़ रुपये का यह आवंटन हमारे सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को और गति देगा। रक्षा उद्योगों में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए, स्टार्टअप्स, एमएसएमई और इनोवेटर्स द्वारा दिए गए तकनीकी समाधानों को निधि देने के लिए पक्म्ग् योजना को 518 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

बृजेश सिंह ने कहा यह बजट समाज के हर वर्ग को मजबूत करता है। यह देश के गरीब, गांव और किसान को समृद्धि के रास्ते पर ले जाता है। पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। यह नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है। इस बजट से युवाओं को असीमित अवसर मिलेंगे। इस बजट से शिक्षा और कौशल को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा, यह बजट नए मध्यम वर्ग को ताकत देगा।यह बजट महिलाओं, छोटे कारोबारियों, एमएसएमई की मदद करेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल निवर्तमान जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र राघवेन्द्र शुक्ला राजेश सिंह, उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन पवन गौतम ने किया।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top