औद्योगिक प्रोत्साहन के
लिए रखे ढाई सौ करोड़
अब 50 रुपये में घर
बैठे मिलेंगी सरकारी सेवाएं
चंडीगढ़, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । पंजाब के वित्त
मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही नई औद्योगिक पॉलिसी लेकर आएगी।
इस बार के बजट में औद्याेगिक प्रोत्साहन के लिए 250 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
बुधवार काे सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब में निवेश में
तेजी से वृद्धि हो रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद तीन वर्षों में
कुल 96,836 करोड़ का निवेश राज्य में आया है। औद्योगिक क्षेत्र अब राज्य की
अर्थव्यवस्था में 27 प्रतिशत का योगदान दे रहा है।
उन्हाेंने बताया कि जिला-स्तरीय बैठकों के माध्यम से नई
औद्योगिक नीति तैयार की गई है, जिसने टाटा स्टील और संथान समूह जैसे बड़े निवेशकों
को आकर्षित किया है। अमृतसर में यूनिटी मॉल और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम
उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए 120 करोड़ की परियोजनाएं प्रारंभ की गई
हैं। लुधियाना में ऑटो पार्ट्स एवं हस्त उपकरण प्रौद्योगिकी के लिए 10 करोड़ का
उन्नयन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए औद्योगिक क्षेत्र को कुल 3,426
करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।
वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि पंजाब में अब सरकारी सेवाएं 50 रुपये में मिलेंगी। अभी
406 डोर स्टैप डिलीवरी की फीस 120 रुपये है। लोगों की मांग पर अब इस फीस को कम करके
पचास रुपये कर दिया गया है। प्रत्येक सेवा के बदले 70 रुपए पंजाब सरकार द्वारा वहन
किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
