Haryana

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा के बजट सत्र पर लगेगी मुहर

14 और 15 फरवरी को विधायकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

चंडीगढ़, 3 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा मंत्रिमंडल की मंगलवार को होने वाली बैठक में विधानसभा के बजट सत्र पर फैसला किया जाएगा। बैठक में बजट सत्र की तारीख तय की जाएगी। मंत्रिमंडल के फैसले के बाद विधानसभा सचिवालय इस मामले में कार्रवाई शुरू कर देगा।

बजट सत्र की तारीख घोषित होने के करीब तीन सप्ताह बाद बजट सत्र शुरू हो जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 28 फरवरी को शुक्रवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो सकता है और मार्च माह के पहले सप्ताह में वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा का बजट पेश कर सकते हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बार करीब दो लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री के नाते पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साल 2024-25 के लिए एक लाख 90 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। बजट की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों के साथ बैठकें कर सुझाव प्राप्त कर रहे हैं।

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने 14 और 15 फरवरी को विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है, जिसमें विधायकों को बजट के बारे में जानकारी दी जाएगी। पिछले तीन सालों से वित्त मंत्री आनलाइन बजट पेश करते आए हैं। बजट से जुड़े सभी दस्तावेज विधायकों व मंत्रियों को मेल से प्राप्त होते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा अधिकारियों के साथ छह फरवरी को महाकुंभ में स्नान करेंगे। इससे पहले चार फरवरी को मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top