HimachalPradesh

केंद्र सरकार का बजट हिमाचल के विकास के लिए अहम: बिहारी लाल शर्मा

संगोष्टि

हमीरपुर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया 2025 का बजट सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बात शनिवार को हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश भाजपा महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कही।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट में इस बार हिमाचल के लिए 11,806.30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसको लेकर झूठ फैला रही है और जनता को गुमराह कर रही है। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक बजट प्रदान कर रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इन योजनाओं को डायवर्ट कर अन्य परियोजनाओं में समाहित करने का प्रयास कर रही है।

शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जीएसटी के तहत 2004-14 तक 12,639 करोड़ रुपये की टैक्स राशि आती थी, जो अब बढ़कर लगभग 55,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने रेलवे के विस्तार के लिए 2,716 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है, जिसके तहत हिमाचल प्रदेश के चार अमृत भारत रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन के लिए 6,753.42 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है, और 63.5 किलोमीटर रेल लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। चंडीगढ़ से बद्दी रेलवे लाइन का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार हो चुका है, और जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां भी की जा चुकी हैं। प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर केंद्रीय हाईकमान के आदेश पर चुनाव पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह चयन करेंगे।

वन नेशन, वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनावों के चलते विकास कार्य प्रभावित होते हैं, और इसके लिए जिला व प्रदेश स्तर पर समितियां गठित की गई हैं जो सुझाव केंद्र को भेजेंगी।

शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर पहले नंबर पर आ गया है, यहां 7,790 बूथ बनाए गए हैं और मंडलों का विस्तार 74 से बढ़कर 171 तक कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के लोग सिवाय झूठ बोलने के कुछ नहीं कर रहे हैं और आम आदमी का जीना इस सरकार में मुश्किल हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top