
उज्जैन, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश का बजट केंद्र सरकार के बजट की झलक रहेगा। इस बजट से मध्य प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार में मध्य प्रदेश का बजट भी सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी होगा।
उप मुख्यमंत्री देवड़ा रविवार को उज्जैन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने मांग की कि केंद्र सरकार सर्वहित की बात तो करती है लेकिन अधिमान्य पत्रकारों के रेलवे कन्शेसन के पास बनाना बंद कर दिए गए हैं। इस दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। इस पर देवड़ा ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में केंद्र सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। आम बजट 2025-26 विकसित भारत की और बढ़ते कदम है।
उन्होने बजट के मुख्य प्रावधानों पर प्रकाश डाला ओर कहा कि इस बजट में विकसित भारत के साथ आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना की गई है। सरकार ने देश के युवाओं के भविष्य के लिए मध्यम वर्ग को सर्वाधिक महत्व दिया है। पूरी दुनिया के अंदर अर्थव्यवस्था में कमजोरी पर आ रही है, लेकिन हम 7 प्रतिशत से ज्यादा ग्रोथ रेट से आगे बढ़ रहे है। मध्य प्रदेश को बजट में विशेष प्रोत्साहन मिला है। मध्य प्रदेश में 2000 नई मेडिकल सीटों का प्रावधान किया गया है, जिससे हमारे प्रदेश के विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे।
भाजपा की नगर जिला एवं ग्रामीण इकाई द्वारा केंद्र सरकार के बजट में की गई जनकल्याणकारी घोषणाओं आदि के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित इस पत्रकार वार्ता में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, दिनेश जाटवा, राकेश पण्ड्या, कैलाश बोडाना आदि मंचासीन थे।
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
