Uttrakhand

आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक रूप से सर्वांगीण विकास को समर्पित है बजट : कुसुम कण्डवाल

आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक रूप से सर्वांगीण विकास को समर्पित है बजट, मातृशक्ति को करेगा मजबूत : कुसुम कण्डवाल

देहरादून, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से प्रस्तुत बजट-2024 एक सर्वस्पर्शी बजट है, जो देश के विकास व देश की नारीशक्ति को मजबूती प्रदान करने वाला है।

उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता के अनुसार 2024 के बजट में देश की महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त करने के लिए महिला रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश की मातृशक्ति और बच्चियों को लाभ पहुंचाने की विभिन्न योजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला नारीशक्ति के आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक रूप से सर्वांगीण विकास को समर्पित है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top