हाथरस, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को युवक की गोली मार कर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली के कलवारी रोड पर एफडीआई गोदाम के पास आज सुबह मुनीन्द्र उपाध्याय की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हमलावर भाग निकले। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके से फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड के माध्यम से साक्ष्य जुटाए गए। पूछताछ में मृतक के परिजनों ने मृतक बेटे के सुसरालीजनों से विवाद की बात बताई। उनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी साले अमित शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार करते हुए घटना का अनावरण किया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) /मदन मोहन
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / दिलीप शुक्ला