Madhya Pradesh

खंडवा: भाइयों के विवाद में बीच बचाव करने गई बहू पर जेठ ने दराती से किया हमला, महिला की मौत, आरोपी फरार

भाइयों के विवाद में बीच बचाव करने गई बहू पर जेठ ने दराती से किया हमला

खंडवा, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम चिराखान में दो भाइयों के झगड़े के दाैरान बीच बचाव करने गई बहू पर जेठ ने दराती से हमला दिया। जिससे महिला की माैत हाे गई। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया। मुंदी थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव काे बरामद कर पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गुरुवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर आराेपित जेठ की तलाश में जुट गई है।

जानकारी अनुसार घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है। मृतका मीरा बाई के ससुर शोभराम ने बताया कि आराेपित महेश उसकी मां को गालियां दे रहा था, छोटा भाई राहुल ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसके साथ विवाद करने लगा। इस दाैरान राहुल की पत्नी मीरा बाई झगड़ा छुड़ाने गई तो जेठ महेश ने बहू मीरा बाई पर दराती से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह देख महेश मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी लगते ही मूंदी थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया अपनी टीम को लेकर घटना स्थल पहुंचे। गुरुवार काे शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया है। परिवार वालो के बयान पर पुलिस आरोपित महेश पुत्र शोभाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुनासा क्षेत्र के एसडीओपी रविंद्र कुमार बोयट ने बताया कि आरोपी जेठ महेश के खिलाफ हत्या का मामल दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महेश की तलाश में पुलिस जुटी गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top