Jammu & Kashmir

बावलियाना नहर पर महाराजा हरि सिंह जी के समय का बना पुल टूटा, भड़के लोग, कहा अब मरम्मत नही, नया और चौड़ा पुल बनाये विभाग

बावलियाना नहर पर महाराजा हरि सिंह जी के समय का बना पुल टूटा  भड़के लोग, कहा अब मरम्मत नही, नया और चौड़ा पुल बनाये विभाग

जम्मू, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । गंग्याल व जीवन नगर के साथ लगती पंचायत बावलियाना से गुजरने वाली बड़ी नहर पर बना महाराजा हरि सिंह के समय का बना पुल बीते रोज क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद पुल पर हर दिन आवाजाही करने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पुल को नए सिरे से बनाने की मांग को लेकर रविवार को जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश शर्मा, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरी, पूर्व पंच करण सम्राट व पूर्व पंच प्रकाश सिंह समेत दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया।

सतीश शर्मा ने कहा कि इस पुल से दिन में हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन अब ये टूट जाने से लोगों को बहुत मुश्किलें होंगी। उन्होंने कहा कि अभी नहर बंद है और विभाग को चाहिए कि बिना देरी किए काम शुरू कर दे, क्योंकि बैसाखी पर्व पर नहर में पानी छोड़ा जाता है। अगर उससे पहले पुल के पिलर खड़े हो जायेंगे तो आगे किसानों को भी पानी तय समय पर पहुंच पाएगा।

पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरी ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि इस पुल का काम जल्दी शुरू किया जाए क्योंकि इस पुल से हर दिन हजारों लोग आना-जाना करते हैं। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुल का काम जल्द नए सिरे से नहीं शुरू किया गया तो वे लोग आंदोलन करेंगे।

पंच करण सम्राट और पंच प्रकाश सिंह ने कहा कि यह पुल काफी पुराना हो चुका है और इसे अब रिपेयरिंग की जरूरत नहीं बल्कि इसके स्थान पर नया और चौड़ा पुल बनाया जाए, ताकि इस पुल से दो वाहन एक साथ आराम से गुजर सकें।

स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर विभाग ने इस पुल को फिर से लीपा-पोथी करने की कोशिश की तो हम लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

इस मौके पर सरपंच शमशेर सिंह, पंच करण सम्राट, पंच प्रकाश सिंह, लंबदार लुद्रमणि शर्मा, संजीव काटल, स्वर्ण दास, गुरदास मल बिट्टू, अशोक सिंह चिब, रमेश मीनिया, काबुल सिंह, साजन थापा, पूरन चंद, संजय सिंह समेत बड़ी तादाद में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top