जयपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रतापनगर थाना इलाके में शादी के कुछ दिन बाद ही दुल्हन दूल्हे के सामने ही दूसरे युवक के साथ बाइक पर सवार होकर भाग निकली। दुल्हन अपने साथ नकदी व गहने भी ले गई। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल अभय सिंह ने बताया कि प्रताप नगर निवासी 35 वर्षीय दूल्हे ने मामला दर्ज करवाया कि परिचित विक्रम और उसकी पत्नी घर मिलने आए थे। बातचीत के दौरान आरोपित दंपती ने उसकी शादी करवाने का झांसा दिया। शादी कराने की एवज में 2 लाख रुपये की डिमांड की। कुछ दिन बाद शादी के लिए लड़की बुलाकर दिखाई। पसंद आने पर शादी कराने के एवज में 2 लाख रुपये ले लिए।
12 जून को प्रताप नगर स्थित एक मंदिर में शादी करवा दी। दूल्हा-दुल्हन के बीच 500 रुपये के स्टाम्प पर शादी का समझौता हुआ। चार-पांच दिन ससुराल में रहने के दौरान गांव में कुछ रस्म निभाने चलने का बहाना बनाया। 17 जून को दूल्हे को साथ लेकर दुल्हन अपने गांव ले गई। अगले दिन सुबह पहुंचने पर मकान के बाहर लॉक लगा मिला। दुल्हन ने कॉल पर किसी से बात करने के बाद दूल्हे को बताया कि मां किसी रिश्तेदार के घर गई है। दो-तीन घंटे में वापस लौट आएगी। उसके कुछ देर बाद बुलेट सवार युवक घर के बाहर आकर रुका। दूल्हे के सामने ही गहने-कैश और कीमती सामान का बैग उठाकर दुल्हन बुलेट सवार साथी के साथ बैठकर चली गई। इंतजार के दौरान दूल्हे को धोखा देकर दुल्हन के भागने का पता चला।
प्रेमी के साथ भागी विवाहिता
हरमाड़ा थाना इलाके में एक विवाहिता घर से नकदी व जेवरात समेट कर प्रेमी के संग भाग गई। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह ने बताया कि हरमाड़ा निवासी 35 साल के युवक ने मामला दर्ज करवाया कि साल-2012 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता है। 5 जून को जॉब पर गया था। दोपहर करीब 12 बजे बेटे ने पिता को कॉल कर मम्मी के ऑटो रिक्शा में बैठकर जाने की जानकारी दी। बिना बताए पत्नी के जाने का पता चलने पर पति घर पहुंचा। घर में रखी अलमारी को संभालने पर लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने और 3 हजार रुपए गायब मिले। रिश्तेदारों-परिचितों के यहां ढूंढने पर भी पत्नी का पता नहीं चल सका।
4 अप्रेल को भी बिना बताए पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। हरमाड़ा थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाने पर पुलिस ने तलाश शुरू की। पुलिस टीम लापता पत्नी और उसके प्रेमी को सूरत गुजरात से पकड़कर लाई थी। जयपुर वापस लाने पर पत्नी ने मांफी मांगकर दोबारा गलती नहीं करने की कहा था।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप माथुर