Uttrakhand

गंगनहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । कनखल थाना क्षेत्र के सिंहद्वार इलाके में रविवार सुबह गंगनहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव को पानी में बहता देख तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतक की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय कुछ लोगों ने शव को गंगनहर में बहते हुए देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

फिलहाल पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top