CRIME

जालौन: जंगल में मिली दो व्यक्तियों की लाश 

जालौन, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हुपुर जंगल में रविवार को दो व्यक्तियों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक युवक का शव जला हुआ था। मृतकों की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी अवधेश सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि एक युवक का शव का जला हुआ था और दूसरे शव के पास से सल्फास मिला है। इससे प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का अनुमान लगाया जा रहा है।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करेगी।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top