कैथल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलायत के मटौर रोड पर खेतों में मिले युवती के शव का शनिवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान शरीर के अलग-अलग हिस्सों के सैंपल लेकर चंडीगढ़ जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणाें की पुष्टि हो पाएगी। मृतक युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने खेत मालिक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। खेत मालिक जोगीराम ने आरोप लगाया कि किसी ने युवती की हत्या कर सबको खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से सड़क किनारे उसके खेतों में फेंक दिया। जिसे बाद में कुत्तों ने नोच लिया और खींचकर खेत में फेंक दिया।कलायत थाना एचएसओ जयभगवान ने शनिवार काे बताया कि पुलिस ने खेत मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं।
उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी। वहीं पुलिस को जो ट्रक घटना स्थल पर मिला है, उसके मालिक का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस जल्द मामले को सुलझा लेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज