
मीरजापुर, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया गांव में अदवा नदी के गोड़टूटवा घाट पर गुरुवार दोपहर ग्रामीणों ने एक वृद्ध का शव उतराया देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 60 साल का है और चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जलचरों ने चेहरा क्षत-विक्षत कर दिया है, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल है। मृतक ने गेरुआ रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था। उसके कमर और पैर में रस्सी बंधी हुई है, जिससे मामला हत्या की
साजिश की ओर इशारा कर रही है। आसपास के गांवों से लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान के लिए 72 घंटे तक पीएम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा।
——————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
