WORLD

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक की पार्थिव देह को स्वदेश पहुंचाया गया

सुदीप न्यौपाने का शव उनके घर पर लाया गया

काठमांडू, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत के जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक सुदीप न्यौपाने का शव आज सुबह स्वदेश पहुंच गया। सुदीप परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे।सुदीप न्यौपाने के पार्थिव शरीर को आज सुबह बेलहिया नाका से नेपाल लाया गया। कश्मीर से उनके पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली फिर विमान के जरिए लखनऊ होते हुए सड़क मार्ग से नेपाल की सीमा तक पहुंचाया गया। भारतीय अधिकारियों ने सुदीप न्यौपाने के पार्थिव शरीर को सीमा नाका पर मौजूद नेपाली अधिकारियों को सौंपा।रूपंदेही के एसपी सोमेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आज सुबह करीब 7:30 बजे दिवंगत सुदीप न्यौपाने के पार्थिव शरीर को लेकर उनके बुटवल स्थित घर तक पहुंचा दिया गया है। 27 वर्षीय सुदीप न्यौपाने अपनी मां देवकली, बहन सुषमा और बहनोई युवराज काफ्ले के साथ पिछले शनिवार को दिल्ली से कश्मीर घूमने गए थे। सुदीप का अंतिम संस्कार आज शाम को बुटवल में ही किया जाएगा। उनके काका दधिराम न्यौपाने ने बताया कि सारे रिश्तेदारों के आने के बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार किए जाने का कार्यक्रम है।

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top