HEADLINES

कठुआ के जंगल में ड्रोन से दिखा एक और पुलिसकर्मी का शव

कठुआ के जंगली इलाके में ड्रोन के जरिए दिखा एक और पुलिसकर्मी का शव, अब तक चार पुलिसकर्मी बलिदान, तीन आतंकी ढ़ेर

कठुआ के जंगलों में सुरक्षाबलों का अभियान जारी अब तक चार पुलिसकर्मी बलिदान, तीन आतंकी ढेर

जम्मू, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-संभाग के कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में मुठभेड़ वाले इलाके के आसपास ड्राेन की सहायता से शुक्रवार को एक और पुलिसकर्मी का शव देखा गया है। आतंकियाें से हुई इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियाें का बलिदान हुआ है।इसके साथ ही तीन संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियाें काे भी ढेर कर दिया गया है। सुरक्षाबलाें ने आज भी अपना अभियान जारी रखा है और शवों की बरामदगी के लिए कोशिश की जा रही है।

शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ वाले इलाके में ड्रोन का इस्तेमाल करने के दाैरान एक और पुलिसकर्मी का शव देखा गया। इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी बलिदान हुए हैं। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की भी पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सफियान इलाके की तलाशी के लिए रातभर रुकने के बाद सेना और सीआरपीएफ की सहायता से पुलिस आज सुबह अलग-अलग दिशाओं से आगे बढ़ी जिसके बाद दूसरे दिन भी भारी गोलीबारी और विस्फोटों की तेज आवाजें आ रहीं हैं। गुरुवार को दिनभर चली मुठभेड़ में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के तीन संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे और तीन पुलिसकर्मी बलिदान हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी लापता था। इस मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक सहित सात अन्य घायल हुए थे। शुक्रवार को ड्रोन की सहायता से मुठभेड़ वाले इलाके में लापता पुलिसकर्मी का शव देखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सुबह होते ही शवों की बरामदगी के लिए अभियान फिर से शुरू किया।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top