Haryana

फरीदाबाद:शादी समारोह में आए युवक का शव फंदे से लटका मिला

मृतक रिजवान का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । बड़खल झील के पास बुधवार को एक 22 वर्षीय युवक का फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रिजवान पुत्र मुबीन के रूप में हुई है। मृतक तावडू के पास के गांव धुलावट का रहने वाला था, जिसकी गांव बडख़ल में ननिहाल थी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक रिजवान के दादा मोहम्मद अली ने बताया कि मंगलवार काे रिजवान अपनी ननिहाल में किसी शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर आया था। रिजवान की आने वाले 27 अप्रैल को नल्ल्हड़ की रहने वाली लडक़ी से शादी तय हुई थी। रिजवान दादा फकरू से शादी समारोह में शामिल होने के लिए 500 लेकर आया था, लेकिन जब शाम तक वह घर नहीं पहुंचा, तब उसके पिता मुबीन ने उसे फोन कर घर आने के लिए कहा। रात के 11 बजे तक उसके पिता ने रिजवान का इंतजार किया, लेकिन रिजवान घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। बुधवार सुबह गांव बडख़ल में झील के पास सैर करने वाले लोगों ने रिजवान के शव को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा, तब इसकी जानकारी पुलिस को दी। परिजनों को शक है कि प्रेम प्रसंग के चलते रिजवान की हत्या की गई है। मामले में अनखीर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जसवीर ने बताया कि परिवार ने शिकायत में हत्या किया आशंका जताई है।पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top