Uttar Pradesh

ट्रांसफार्मर के एंगल पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

ट्रांसफार्मर से शव को नीचे उतारती पुलिस

कानपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । रेउना क्षेत्र के माधोपुर गाँव में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब मंगलवार को एक युवक का शव बिजली के पोल पर लगे ट्रांसफार्मर के एंगल से लटका हुआ मिला। प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहुटा निवासी पीयूष सचान (28) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक सोमवार की शाम वह घर से कुछ देर बाद वापस आने की बात कह कर निकला था। काफी देर तक उसके वापस न आने पर घबराए परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नही चला।

अगली सुबह रेउना क्षेत्र के माधोपुर गांव में रहने वाले जेपी यादव के खेत मे लगे ट्यूबवेल पर ट्रांसफार्मर के एंगल पर पीयूष का शव लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना आत्महत्या प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों द्वारा उठाए गए किसी भी शंका पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top