बाराबंकी, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । एक सप्ताह पूर्व काम करने के लिए घर से शहर जाने की बात कहकर निकले 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक रजाई का पुरवा, मजरे भेदुआ बहरेला गांव निवासी चंद्रिका यादव का 28 वर्षीय पुत्र राहुल यादव बीते रविवार घर से शहर में काम करने के लिए जाने की बात कह कर निकला था। इसके बाद से परिजनों को उसकी कोई खबर नहीं मिली।
रविवार दोपहर ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूरी पर धुनौली ठाकुरान के मुर्दही बाग में सीहोर के पेड़ से लटकी हुए एक शव को देखा। जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक की पहचान कराई तो मृतक की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव कई दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह सड़ चुका था। मृतक के गले में रस्सी बंधी थी, लेकिन उसके पैर जमीन पर टिके थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उसके दोनों हाथ तार से बंधे थे, जिससे ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई।
कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
