CRIME

सड़क किनारे मिला बिहार के युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

मौके पर जांच करती पुलिस

फिरोजाबाद, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिरसागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को हाइवे किनारे बिहार के एक युवक का शव पड़ा मिला है। मृतक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था और रविवार से गायब था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बिहार राज्य के नवादा निवासी लक्ष्मण सिंह थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव किसराव स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। उसका शव मंगलवार को थाना सिरसागंज क्षेत्र के हाइवे पर गांव इमलिया के पास पड़ा मिला है।

सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस भी पहुंच गई। मृतक के परिजन रवि ने बताया कि लक्ष्मण रविवार को गुस्से से ईंट भट्टे से भाग गया था, तभी से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top