Gujarat

ऑस्ट्रेलिया से युवक का शव गुजरात लाया गया, रूम मेट ने कर दी थी हत्या

हत्या के शिकार युवक का शव शनिवार सुबह उसके बिलिमोरा स्थित घर पर पहुंचा।

-गुजराती समाज ने 14 लाख रुपये इकट्ठा कर शव को भारत भिजवाया

नवसारी, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में गुजरात के एक युवक की छुरा मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका शव शनिवार सुबह गुजरात के नवसारी के बिलिमोरा स्थित घर पहुंचा। नवसारी जिले के बिलिमोरा निवासी मिहिर देसाई की कुछ दिनों पहले मेलबर्न के पूर्व बरवूड क्षेत्र में छुरा मारकर हत्या कर दी गई थी।

जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में कुछ दिनों पूर्व मिहिर देसाई की मेलबर्न के बरवूड क्षेत्र में उसके ही रूममेट ने छुरा मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के करीब 10 दिनों बाद युवक का शव शनिवार को उसके घर पहुंचा। ऑस्ट्रेलिया के गुजराती समाज और मिहिर के दोस्तों ने करीब 14 लाख रुपये इकट्ठा कर शव को भारत भेजा है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top