CRIME

खाली प्लाट में मिला युवक का शव, गला रेतकर हत्या

मौके पर जांच करती पुलिस

फिरोजाबाद, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक युवक का शव खाली प्लाट में मिला। युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गई।

सत्य नगर मरघटी के पास खाली पड़े मैदान में शनिवार सुबह वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी होते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होंने मृतक की पहचान थाना उत्तर क्षेत्र के बघेल कॉलोनी निवासी सोनू (25) के रूप में की। परिजनों की सूचना पर पहुुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने युवक की हत्या कैसे हुई इसको लेकर पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। परिजनों ने बताया कि मृतक सोनू मजदूरी करता था। वह शुक्रवार की शाम किसी से पैसे लेने जाने की बात कहकर घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिवार का इकलौता चिराग था। परिजनों ने गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घर वालों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top