Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश

अमेठी, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पीपरपुर थाना स्थित एक गांव से दो किलोमीटर दूर बाग में पेड़ से लटकता हुए युवक का शव मिला। लाश के पास में ही युवक की मोटरसाइकिल खड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में लेते हुए पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगपुर गांव के रहने वाले हेमई के पुत्र शिव प्रकाश कोरी (38) गांव के ही बगल ईंट भट्टे पर बुग्गी चलाने का कार्य करता था। शिव प्रकाश घर से शाम को ही बाइक लेकर निकला था। आज सुबह गांव से दो किलोमीटर दूर सड़क के किनारे बाग में शिव प्रकाश की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फांसी के फंदे से लटकती पाई गई। शव के बगल में ही शिव प्रकाश की बाइक खड़ी मिली। ग्रामीणों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि परिजनों को सूचित किया गया। घटना को लेकर अभी मृतक के घर वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं, फिलहाल पुलिस प्रत्येक एंगल से जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / LOKESH KUMAR TRIPATHI

Most Popular

To Top