Uttar Pradesh

चोलापुर में युवती का शव मिला,पुलिस छानबीन में जुटी

आत्महत्या

वाराणसी,21 फरवरी (Udaipur Kiran) । चोलापुर थाना क्षेत्र के तारापुर (चंदापुर)में शु​क्रवार को एक युवती का शव खेत के पास मिला। सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ अफसर भी पहुंच गए। पुलिस टीम ने मौके पर छानबीन और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों ने संभावना जताई कि 24 वर्षीय महिला की कहीं और हत्या कर शव यहां सुनसान जगह पर लाकर फेंक दिया गया। खेत तारापुर निवासी प्यारे पहलवान का बताया गया। क्षेत्रीय थाना प्रभारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह की जानकारी मिलेगी। महिला गुलाबी रंग का सूट और सफेद लैगी, सफेद दुपट्टा हाथ में पीले रंग का कंगन पहन रखा था। महिला का रंग गहरा सांवला और चेहरा चपटा चौकोर है। इलाकाई पुलिस ने महिला के शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया के जरिए अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top