Uttar Pradesh

डियर पार्क के पास पेड़ पर लटका मिला युवती का शव, नहीं हुई शिनाख्त

मायके के बीवी के नहीं आने पर पालिश मजदूर ने फंदे पर लटक कर की आत्महत्या

मुरादाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में रामपुर रोड डियर पार्क के पास सोमवार दोपहर को एक अज्ञात युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना कटघर क्षेत्र के डियर पार्क के पास सोमवार दोपहर दो बजे के लगभग कुछ मजदूर गुजर रहे थे जिन्होंने पर के पास पेड़ पर एक युवती का शव रस्सी में लटका हुआ देखा तो वहां हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पेड़ पर लटके युवती शव को नीचे उतारकर पुलिस ने भीड़ से शिनाख्त करवाने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।

थाना कटघर एसएचओ संजय कुमार का कहना है प्रथम दृष्टया में आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top