
कटनी, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के एक गांव में नहर में डूबी तीन मासूम बच्चियों में से तीसरा शव भी मिल गया है। हादसे के 19 घंटे बाद साेमवार सुबह नर्मदा नहर में तीसरी बच्ची का शव मिला है। बता दें कि रविवार को दो बच्चियों के शव मिल गए थे। एक साथ तीन बच्चियों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
दरअसल, ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम परसवारा में रविवार दोपहर नर्मदा नहर में नहाने गई तीन मासूम बच्चियों के डूबने से मौत हो गई थी। तीन बच्चियों सिद्धि पटेल 13 वर्ष, अंशिका पटेल 15 वर्ष और मानवी पटेल 8 वर्ष की मौत हो गई। एक बच्ची अनन्या पटेल 13 को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया था। तीसरी बच्ची मानवी पटेल की तलाश दिनभर टीम करती रही लेकिन नहर में बच्ची का शव नहीं मिला। सोमवार सुबह करीब 7 बजे शव अपने आप ऊपर आ गया। इसके बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला। उमरिया पान थाना प्रभारी एसआई दिनेश तिवारी के अनुसार पुलिस ने तीनों बच्चियों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। मृतक सिद्धि और मानवी के पिता पुणे में काम करते है जो अभी तक गांव नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही गरीब परिवार से है। विधायक और पंचायत ने तत्कालीन सहायता राशि उपलब्ध कराई है लेकिन अभी तक शासन स्तर से किसी प्रकार की सहायता राशि उपलब्ध नहीं हो पाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
