CRIME

नवजात बच्ची के शव को पन्नी में लपेटकर फेंका, पुलिस जांच में जुटी

संबंधित थाने की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही स्थित सफेद कालोनी में गुरुवार की सुबह एक नवजात बच्ची का शव कागज और पन्नी में लिपटा हुआ देख इलाके में सनसनी फैल गई। इलाकाई लोगों की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला नटवन टोला अंबेडकर मूर्ति मैदान के पास का है। जहां सुबह राहगीरों ने बच्ची के शव को देखा। गनीमत की बात तो यह रही कि आवारा जानवरों की नजर बच्ची के शव पर पड़ने से पहले ही राहगीरों ने देखकर पुलिस को सूचना कर दी। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस मामले को लेकर पुलिस बड़े ही बारीकी से हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

उधर इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि बच्ची के शव को बड़े ही बेरहमी से पन्नी और अखबार में लपेट के फेंका गया था। शुरुआती जांच में देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्ची के शव को देर रात फेंका गया होगा। इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता ली जा रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिसके बाद ही ये साफ हो पायेगा कि नवजात की मौत फेंकने से पहले हो चुकी थी या उसे मरने के बाद फेंका गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top