Uttrakhand

पेड़ पर लटका मिला नाबालिग का शव, घर से काम के लिए निकला था

बहुउद्देशीय शिविर

हरिद्वार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम के बाग में मंगलवार को एक नाबालिग का शव पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी चौकी क्षेत्र के तेलीवाला गांव का है।

दरअसल, तेलीवाला गांव के पास आम के एक बाग में तेलीवाला निवासी एक नाबालिग का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। खेतों पर जा रहे ग्रामीणों को आम के पेड़ पर एक नाबालिग का शव लटका हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने शव लटके होने की सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि तेलीवाला के एक नाबालिग का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था। किशोर घर से चर्खी में काम करने के लिए बोलकर गया था। शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top